धनबाद: देश की कोयला राजधानी धनबाद समेत झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार की सुबह से ही आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने में जुटी रही. धनबाद इलाके में भी आयकर विभाग ने कोयला कारोबारी से पूछताछ की. आयकर विभाग के सर्वे के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढे़ं: धनबादः डेढ़ साल पहले वासेपुर पुल का हुआ था टेंडर, विभागीय पेंच में फंसा है निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार धनबाद, रांची, पटना और कोलकाता से आई आयकर विभाग की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है. झरिया के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित कोयला कारोबारी संजय केजरीवाल के आवास और कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. उनके बारे में और जानकारी के लिए आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है.
जानकारी खंगालने में जुटी आयकर विभाग की टीम
वहीं जानकारी के अनुसार दूसरी ओर जाने माने लौह कंपनी अतिवीर के गिरिडीह स्थित फैक्ट्री और कंपनी संचालकों के आवास पर भी बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. बताया जा रहा है कि काफी संख्या में पहुंचे आयकर अधिकारियों की टीम सुबह से ही अतिवीर के सभी प्लांट और उसके मालिकों के घरों को खंगाल रही है. अधिकारी फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से बच रहे है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम के कई घंटों की पूछताछ के बाद उनके घर और कार्यालय में रखे दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है. टीम फिलहाल सर्वे की बात कह रही है. वहीं विभाग की इस छापेमारी से धनबाद के तमाम कोयला कारोबारियों में हड़कम मच गया है. कोयलांचल में लगातार अवैध कोयला का कारोबार होता है.