झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड-बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में जमीन फटने से युवक समाया, आनन फानन में लोगों ने निकाला

धनबाद के आरा डंगाल के समीप नबीनगर में एक घर में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान की घटना से अफरातफरी मच गई. इस घटना में एक युवक समाहित हो गया. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.

भू धंसान
भू धंसान

By

Published : Feb 4, 2021, 4:15 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 4:42 AM IST

धनबादः बराकर स्टेशन रोड के आरा डंगाल के समीप नबीनगर में तस्लीम खान के घर में एक जोरदार आवाज के साथ भू धंसान के बाद गोफ बन गया, जिसमें उनका 22 वर्षीय बेटा शाहनवाज खान अंदर समाहित हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से 6 फीट नीचे फंसे शहनवाज को रस्सी और बांस के सहारे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

भू धंसान से अफरातफरी

भू धंसान की घटना में आसपास के 4 लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही 2 दर्जन घर इसकी चपेट में है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए तस्लीम खान ने बताया कि 22 वर्षीय उनका बेटा शाहनवाज खान और सरफराज खान सोए हुए थे.

इसके बाद घर में एक जोरदार आवाज हुई और घर के अंदर एक गोफ बन गया. इससे पहले कि कुछ समझ पाते शाहनवाज गोफ के अंदर चला गया. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गया.

यह भी पढ़ेंःNIA ने माओवादियों के सहयोगी बिजनेसमैन को किया गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मियों की हत्या में मदद का आरोप

6 फीट बने गोफ के भीतर से रस्सी और बांस के सहारे शाहनवाज को लोगों ने बाहर निकाला. तस्लीम ने बताया कि 3 महीने बाद शाहनवाज की निरसा की एक लड़की के साथ तय हुई है.

दहेज में मिले नगद रुपए सोने व चांदी के जेवरात सभी गोफ में समा गए. घटना के बाद बीसीसीएल एरिया 12 के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. लोगों को तत्काल रहने की व्यवस्था कराने की बात बीसीसीएल अधिकारी ने कही है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 4:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details