झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए बनाए गए इंसिडेंट कमांडर, हमेशा रहेंगे एक्टिव - Incident commander in dhanbad

धनबाद में इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की गई है. जो हमेशा एक्टिव मोड में रहेंगे और क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद इनकी सभी इंसीडेंट कमांडर से समन्वय स्थापित कर निर्देशों का पालन करेंगे.

Incident commander
इंसिडेंट कमांडर बनाया गया

By

Published : Apr 16, 2020, 9:40 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:42 AM IST

धनबादः उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष अमित कुमार ने जिला प्रखंड एवं अंचल स्तर पर इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की है. ये हमेशा एक्टिव मोड में रहेंगे. क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद इनकी सभी इंसीडेंट कमांडर से समन्वय स्थापित कर निर्देशों का पालन करेंगे.

डीसी अमित कुमार ने बताया की गृह सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के आदेश पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड के लिए और सभी अंचल अधिकारी को अपने अंचल के लिए इंसिडेंट कमांडर प्रतिनियुक्त किया गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी को संपूर्ण धनबाद क्षेत्र के लिए इंसीडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें-BJP सांसदों को लेकर दिए बयान पर विधायक रणधीर सिंह का पलटवार, कहा बेवजह राजनीति कर रही कांग्रेस

किसी प्रखंड या अंचल में संदिग्ध मिलने पर उस क्षेत्र के सभी विभाग इंसीडेंट कमांडर से समन्वय स्थापित कर उनके निर्देशों का अनुपालन करेंगे. आवश्यक वस्तुओं के लिए भी इंसिडेंट कमांडर पास जारी करेंगे.

Last Updated : May 24, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details