धनबादः उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष अमित कुमार ने जिला प्रखंड एवं अंचल स्तर पर इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की है. ये हमेशा एक्टिव मोड में रहेंगे. क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद इनकी सभी इंसीडेंट कमांडर से समन्वय स्थापित कर निर्देशों का पालन करेंगे.
डीसी अमित कुमार ने बताया की गृह सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के आदेश पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड के लिए और सभी अंचल अधिकारी को अपने अंचल के लिए इंसिडेंट कमांडर प्रतिनियुक्त किया गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी को संपूर्ण धनबाद क्षेत्र के लिए इंसीडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की गई है.