धनबादःजिले में पिछले दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही कुमारधुबी का झिलिया नदी भी उफान पर है. झिलिया नदी में बढ़ता जलस्तर देख स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से नदी में रखे मिट्ठी को हटाया गया, ताकि नदी में पानी का बहाव निर्बाध रूप से हो सके.
यह भी पढ़ेंःबारिश से सब्जी पट्टी का हाल बेहालः दुकान में घुसा नाले का पानी
माले के शाखा सचिव जितेंद्र कुमार और मासस नेता मुन्ना यादव ने कहा कि रेलवे की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. इस ओवरब्रिज की निर्माण कर रही एजेंसी ने झिलिया नदी में मिट्टी डाल दिया है जिससे पानी का बहाव ठीक से नहीं हो पा रहा है. यही कारण है की नदी से सटे 4 से टोला में नदी का पानी घुस गया है, जिससे पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गई है.