झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण महिलाओं को शिकायत करने नहीं आना पड़ेगा धनबाद, बाघमारा में महिला थाना का उद्घाटन - ग्रामीण एसपी रेशमा रमेसन

धनबाद एसएसपी ने बाघमारा में महिला थाना का उद्घाटन किया. इस थाना से बाघमारा क्षेत्र की महिलाओं को काफी मदद मिलेगी. एसएसपी ने कहा कि साल 2016 में ही इस थाने का नोटिफिकेशन हो गया था. लेकिन कुछ कारणवश देरी हो रहा था.

Mahila Police Station in Baghmara
ग्रामीण महिलाओं को शिकायत करने नहीं आना पड़ेगा धनबाद

By

Published : Jan 17, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 9:03 AM IST

धनबाद: बाघमारा अनुमंडल की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. अब महिलाओं को अपनी शिकायत करने के लिए धनबाद महिला थाना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कतरास तिलाटांड़ अस्पताल परिसर में नई महिला थाना बिल्डिंग बनाई गई है और महिला पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई. इस महिला थाना का एसएसपी ने उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ेंःसैलानियों से गुलजार रहने वाला धनबाद का मैथन डैम कोरोना के कारण वीरान, धंधा चौपट होने से मायूस हैं स्थानीय दुकानदार


बाघमारा से धनबाद की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है और महिलाओं को अपनी शिकायत करने के लिए बाघमारा से धनबाद स्थित महिला थाना आना पड़ता है. जिससे पीड़ित महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज करवाने को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. लेकिन अब उन्हें धनबाद महिला थाना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बाघमारा इलाके की महिलाएं अपनी शिकायत कतरास स्थित महिला एवं बाल संरक्षण थाना में कर सकती हैं. इस थाने की पहली महिला थाना प्रभारी के रूप में सोनिका वर्मा को नियुक्त किया गया है.

देखें पूरी खबर



उद्घाटन समारोह में एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, एएसपी मनोज स्वर्गियरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. धनबाद एसएसपी ने कहा कि साल 2016 में ही इस थाने का नोटिफिकेशन हो गया था. लेकिन कुछ कारणवश और भवन की कमी के कारण थाना का उद्घाटन नहीं किया जा सका था. उन्होंने बताया कि बीसीसीएल के जीएम ने भवन की समस्या को दूर किया. जिससे आज यह महिला थाना अपने अस्तित्व में आ सका है. उन्होंने जीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह थाना महिलाओं के लिए मददगार साबित होगा.


ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन ने कहा कि बाघमारा क्षेत्र की महिलाओं को हो रही समस्याओं को देखते हुए कतरास में महिला थाना बनाया गया है. अब इस क्षेत्र की महिलाओं को धनबाद आने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाएं बेहिचक अपनी समस्याओं को लेकर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से शिकायत कर सकेंगी. पीड़ित महिलाओं को धनबाद पुलिस हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता महिलाओं और पुरुषों के बीच आपसी मतभेद को मिटा कर उन्हें साथ रहने की दिशा में कदम उठाना होगा. बातचीत से समस्या का समाधान नहीं होगा, तब प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Last Updated : Jan 17, 2022, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details