झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन से कोयला ढुलाई का विरोध, उद्घाटन करने अधिकारियों से धक्कामुक्की - ट्रेन से कोयला ढुलाई का विरोध

हाइवा एसोसिएशन निरसा के एमपीएल से कोयला ढुलाई का कार्य मालगाड़ी से कराए जाने के विरोध में उतर आए है. इस कड़ी में कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे रेल अधिकारियों से हाइवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धक्कामुक्की ने की.

coal transportation from MPL
एमपीएल से कोयला ढुलाई

By

Published : Mar 10, 2022, 10:17 PM IST

धनबादः हाइवा एसोसिएशन निरसा के एमपीएल से कोयला ढुलाई का कार्य मालगाड़ी से कराए जाने के विरोध में उतर आए है. इस कड़ी में कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे रेल अधिकारियों से हाइवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धक्कामुक्की ने की. बाद में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हाइवा वाहनों को सड़क पर लगाकर जाम लगा दिया.

ये भी पढ़ें-सदन में बोले शिक्षा मंत्री, सरकारी स्कूलों में विधायक-अधिकारी के बच्चे पढ़ेंगे तो बदल जाएगी व्यवस्था

निरसा के एमपीएल से कोयला ढुलाई का कार्य रेलवे की रैक (मालगाड़ी) से किया जाना है. इसी को लेकर गुरुवार को रेलवे की मालगाड़ी से कोयले की ढुलाई का उद्घाटन होना था. इसके लिए रेलवे अधिकारी आए थे. इसकी जानकारी पर हाइवा एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंच गए. वे उद्घाटन का विरोध करने लगे. आरोपियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की भी की. हाल यह रहा कि रेलवे के अधिकारी उद्घाटन के बाद एमपीएल से अपने वाहन से बाहर निकलने लगे तो रेलवे अधिकारियों के वाहनों को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रोक दिया और आक्रोशित लोगों को देखते हुए रेलवे अधिकारियों को वापस एमपीएल के अंदर जाना पड़ा.

रेलवे के अधिकारियों की सुरक्षा में पहुंचे आरपीएफ के जवानों को भी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नही बख्शा, उनके साथ भी धक्का मुक्की गई. इससे पहले यहां कई सालों से हाइवा से ढुलाई कार्य किया जा रहा था. हाइवा मालिकों का कहना है कि रेल से ढुलाई होने से उनके रोजगार पर खतरा मंडराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details