झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime in Dhanbad: दिन के उजाले में घर घुसकर लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद - Nirsa News

धनबाद के निरसा में दिनदहाड़े चोरी (Theft in Nirsa Dhanbad) का मामला सामने आया है. जहां बीसीसीएल कर्मी के घर चोर दिन के उजाले में घुस गए और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. पूरा परिवार डॉक्टर के पास गया था, इसी बीच चोरी हुई.

Theft in Nirsa Dhanbad
Theft in Nirsa Dhanbad

By

Published : Sep 4, 2022, 12:58 PM IST

धनबाद: निरसा के पंचेत ओपी क्षेत्र चोरों ने दिन के उजाले में घर घुसकर चोरी (Theft in Nirsa Dhanbad) की. मामला रामकृष्णा कॉलोनी पतलाबाड़ी का है, जहां चोर दिन के उजाले में बंद दरवाजे का ताला तोड़कर बीसीसीएल कर्मी सय्यद आलम के घर में घुस गए और चोरी कर रफूचक्कर हो गए. घटना बीते शनिवार की है. चोरों की यह पूरी करतूत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

इसे भी पढ़ें:धनबाद के गुंजन ज्वेलर्स में डाका, व्यापारी को गोली मारी

डॉक्टर के पास गया था पूरा परिवार: सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चल रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए लगभग 5 लोग आए थे. दो लोग घर के अंदर एक बाहर और दो लोग मोटरसाइकिल से निगरानी रख रहे थे. भुक्तभोगी सय्यद आलम ने बताया कि पूरा परिवार डॉक्टर के पास गया हुआ था. उसी बीच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. भुक्तभोगी ने बताया कि उसकी जीवन भर की कमाई चोर अपने साथ ले गए.

देखें पूरी खबर

कितने की चोरी: भुक्तभोगी की मानें तो चोर लगभग 7.5 लाख के आभूषण, 2 लाख नगद राशि सहित कई कीमती दस्तावेज लेकर फरार हो गए. भुक्तभोगी ने बताया कि जब वे घर लौटे तो बाहर का ताला टूटा पाया, अंदर गोदरेज खुला था, सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. दिन के उजाले में इस प्रकार की घटना यह एक बड़ा सवाल है. हालंकि, पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रशासन से मामले का उद्भेदन करने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details