धनबाद: जिला में इन दिनों लगातार घट रही रंगदारी की घटनाओं से व्यापारी खौफजदा हैं. इस भय को समाप्त करने के लिए रविवार को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स सभागार में व्यापारियों और जिला प्रशासन के बीच एक अहम बैठक हुई. जिसमें पुलिस ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस पर भरोसा करें सब कुछ सही होगा, धनबाद पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि उनके धनबाद में योगदान देने के बाद सबसे बड़ी घटना बैंक मोड में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में डकैती हुई थी. इस घटना को उन्होंने चैलेंज के रूप में लिया और गिरोह का पता लगाने के साथ ही 2 अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई. हाल के दिनों में रंगदारी को लेकर धमकी देने के मामले को भी पुलिस चैलेंज के रूप में लेकर काम कर रही थी, उनकी पूरी टीम ने इस मामले का पूरी तरह से उद्भेदन किया. उन्होंने कहा कि व्यापारियों का जो भरोसा पुलिस से उठ गया था उसे फिर से कायम करने में धनबाद पुलिस कामयाब हुई है.
बीते 15 दिनों के अंदर कई सारी घटनाओं का उद्भेदन करने में धनबाद पुलिस सफल रही है. इन घटनाओं के बाद से यहां के व्यापारी सुरक्षित माहौल चाहते थे और व्यापारियों को पुलिस ने उन्हें सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया है. एसएसपी ने कहा कि रंगदारी प्रकरण में व्हाइट कॉलर वाले लोग जल्द ही सामने आएंगे, इनका भी खुलासा पुलिस करेगी. एसएसपी ने सभी व्यापारियों से अपने स्तर पर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम और पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, बाबूलाल ने कहा- जल्द गिरेगी सरकार