झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर, तीरंदाज ममता टुडू को स्थानीय नेता ने दी मदद - local leader helped archer Mamta Tudu in dhanbad

धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत पर रिपोर्ट देखने के बाद सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता रमेश पांडे ममता के घर पहुंचे और उसे 11 हजार रुपए की मदद की.

local leader helped archer Mamta Tudu in dhanbad
झालमुढ़ी बेच रही तीरंदाज की नेशनल चैंपियन ममता टुडू

By

Published : Mar 2, 2021, 9:00 PM IST

धनबाद:धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हमने कुछ दिनों पहले एक खबर चलाई थी कि धनबाद की नेशनल चैंपियन तीरंदाज ममता टुडू आर्थिक परेशानी के कारण झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है. ईटीवी भारत पर यह रिपोर्ट देखने के बाद सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता रमेश पांडे ममता के घर पहुंचे और उसे 11 हजार रुपए की मदद की. रमेश ने भविष्य में ममता को हर तरह का सहयोग देने का वादा किया और नियोजन दिलाने की बात भी कही.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन

झालमुढ़ी बेच रही नेशनल चैंपियन

जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूर दामोदरपुर संथालटोला की रहने वाली ममता टुडू साल 2009 में विजयवाड़ा में हुए अंडर-13 तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीती थी. रांची में रहकर वह प्रैक्टिस कर रही थी लेकिन लॉकडाउन में घर लौट आई. आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण सड़क किनारे उसे झालमुढ़ी बेचना पड़ रहा है. ममता का सपना देश के लिए गोल्ड जीतने का है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details