धनबाद:धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हमने कुछ दिनों पहले एक खबर चलाई थी कि धनबाद की नेशनल चैंपियन तीरंदाज ममता टुडू आर्थिक परेशानी के कारण झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है. ईटीवी भारत पर यह रिपोर्ट देखने के बाद सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता रमेश पांडे ममता के घर पहुंचे और उसे 11 हजार रुपए की मदद की. रमेश ने भविष्य में ममता को हर तरह का सहयोग देने का वादा किया और नियोजन दिलाने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें:कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन