झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप - jharkhand news

झरिया में बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार खबर चलाए जाने के बाद ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ है. पुलिस की छापेमारी के दौरान बालू लदे ट्रैक्कर और हाइवा को जब्त कर लिया गया है. जिससे माफियाओं में भय है.

बालू माफिया में हड़कंप

By

Published : Apr 20, 2019, 2:59 PM IST

झरिया, धनबाद: ईटीवी भारत द्वारा चलाई गई खबर का झरिया में असर हुआ है. दरअसल दामोदर नदी से अवैध तरीके से भारी पैमाने पर बालू का उठाव हो रहा था. जिससे सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा था. खबर प्रसारित किए जाने के बाद सुदामाडीह पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया. जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया.

ईटीवी भारत में खबर प्रसारित किए जाने के बाद खनन विभाग और सुदामडीह पुलिस की संयुक्त करवाई में बालू उठाव कर आ रही एक ट्रैक्टर को पकड़ा. इसी कार्रवाई में एक गिट्टी लदे हाइवा को भी पकड़ा गया.
खनन विभागिय टीम ने सुदामडीह पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान गिट्टी और बालू लदे एक डंपर और ट्रैक्टर को जब्त किया गया. बताया जा रहा कि खनन विभाग को लगातार दामोदर नदी के विभिन्न घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव करने की शिकायत मिल रही थी. इस छापामारी से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details