झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: किडनी की समस्या से जूझ रहे अनिकेश को मिलेगा जीवनदान, मुहिम के बाद कई लोगों ने की मदद

धनबाद के अनिकेश को उसके पिता अपनी किडनी देने वाले हैं. अनिकेश मंडल की दो साल पहले दोनों किडनी खराब हो चुकी है. इलाज के लिए माता पिता ने अच्छे से अच्छे चिकित्सकों से दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब उनके पिता अपनी किडनी देने के लिए हैं.

धनबाद में बेटे को मिलेगा जीवनदान

By

Published : Feb 23, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 7:55 PM IST

धनबाद: अनिकेश मंडल को नया जीवन देने के लिए अब उसके पिता कंचन मंडल अपनी किडनी डोनेट करेंगे. उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने सहायता राशी दी है.

देखें वीडियो

कौन है अनिकेश मंडल?

एग्यारकुंड प्रखंड शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत, कालीमंडा, वाणी मंदिर क्लब के पास रहने वाला अनिकेश मंडल इंटरमीडिएट का छात्र है. अनिकेश की उम्र महज 19 साल है और अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. पिता जैसे-तैसे मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. अनिकेश मंडल की दो साल पहले से ही दोनों किडनी खराब हो चुकी है. इलाज के लिए माता पिता ने अच्छे से अच्छे चिकित्सकों से दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब उनके पिता अपनी किडनी देने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 1.0, 8 से लेकर 12वीं तक के बच्चों से लिया जाएगा आइडिया

इससे पहले कोलकता के एन आर एस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने किडनी ट्रांस्प्लांट के लिए कहा था. जब अनिकेश के इलाज का समय आया तो भारत में लॉकडाउन लग गया, जिसके चलते अनिकेश के पिता अब तक हफ्ते में 3 दिन धनबाद के अशर्फी अस्पताल में डायलिसिस करा रहे हैं. इसी कड़ी में ब्लड डोनर एशोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मंडल ने मुहिम चलाकर लोगों से आर्थिक सहायता की अपील की थी.

Last Updated : Feb 23, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details