झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: बिरहोर जनजाति के गांव का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण - धनबाद न्यूज

सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था होने के लाख दावे करती हो. इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, लेकिन चलकरी स्वास्थ्य केंद्र ने राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है, जहां उल्टी और दस्त की दवा उपलब्ध नहीं थी.

ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Aug 5, 2019, 9:27 PM IST

धनबाद:जिला के तोपचांची प्रखंड के चलकरी गांव में बिरहोर जनजाति के बच्चे बीमार थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और धनबाद सिविल सर्जन ने खुद मौके पर पहुंच कर वहां का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

बीते दिनों चलकरी गांव में आदिम जनजाति बिरहोर के बच्चों को उल्टी और दस्त हो रहा था. जिसके बाद उसे चलकरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन वहां उल्टी और दस्त की दवा नहीं थी. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया था.

इसे भी पढ़ें:-धनबाद में बड़ी-बड़ी इमारतों में कराई जाएगी फायर ऑडिट, कमी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिससे बाद धनबाद सिविल सर्जन ने इस पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों की टीम गठित की और जांच करने खुद चलकरी गांव पहुंचे. सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details