झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः जन वितरण प्रणाली में अवैध धंधे का खुलासा, कागजात के बिना संचालित थी PDS दुकान - धनबाद में गेहुं और चावल के अवैध धंधे का खुलासा

धनबाद में जन वितरण प्रणाली में गेहूं और चावल के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. एडीएम चंदन कुमार ने दुकान में कार्रवाई करते हुए 36 बोरे चावल और 110 बोरे गेहूं के जब्त किए. फिलहाल आटा चक्की दुकान को सील कर दिया गया है.

illegal-trade-in-public-distribution-system-in-dhanbad
दुकान को किया गया सील

By

Published : Jan 4, 2021, 12:33 PM IST

धनबाद: जिले में जन वितरण प्रणाली की गेहूं के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. एडीएम चंदन कुमार ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. पीडीएस दुकान की बिल्डिंग में ही आटा चक्की की दुकान चलाकर गेहूं की पिसाई कर सरकारी अनाज का गोरखधंधा किया जा रहा था.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- शिक्षकों के होम डिस्ट्रिक्ट में ट्रांसफर की फिर से उठी मांग, विचार विमर्श को लेकर विभाग तैयार

36 बोरा चावल और 110 बोरा गेहूं जब्त
पूरा मामला वार्ड नंबर 38 की पीडीएस दुकान स्वयं सहायता समूह और मां अंबे आटा चक्की का है. इसमें कई त्रुटियां पाई गईं थीं. इसी कड़ी में एडीएम चंदन कुमार ने दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कुल 36 बोरा चावल और आटा चक्की में 110 बोरा गेहूं जब्त की गईं. दुकानदार सत्येंद्र सिंह और संतोष सिंह संचालित दुकान के कोई कागजात नहीं दिखा सके. न ही दुकान के स्टॉक की कहीं एंट्री है.

3 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

आटा चक्की और पीडीएस दुकान एक ही बिल्डिंग में संचालित थी. संचालक के पीडीएस दुकान लेने की शर्तों को उल्लंघन की वजह से कार्रवाई की है. नियमावली के अनुसार आटा मिल के मालिक को पीडीएस की दुकान का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता है. एडीएम ने पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए 3 दिनों के अंदर एमओ अरुण कुमार को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इसके साथ ही पीडीएस दुकान और आटा चक्की को फिलहाल सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details