झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के निरसा इलाके में पुलिस ने की छापेमारी, अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ - धनबाद न्यूज

धनबाद के निरसा इलाके के जोगी तोपा में उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Illegal Liquor Factory Busted In Dhanbad) किया है.

Joint Raid Of Excise Department and Police
Joint Raid Of Excise Department and Police

By

Published : Dec 5, 2022, 1:15 PM IST

धनबाद: जिले के निरसा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने सोमवार को संयुक्त छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Illegal Liquor Factory Busted In Dhanbad)है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई उत्पाद विभाग ने की है. यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब भी टीम ने बरामद किया है.

ये भी पढे़ं-धनबाद में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

निरसा के जोगी तोपा इलाके में छापेमारीः धनबाद उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने निरसा के जोगी तोपा इलाके में छापेमारी (Joint Raid Of Excise Department and Police)की है. इस दौरान टीम ने तीन घरों में छापेमारी की. इस क्रम में विकास साहनी नामक शख्स के घर से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

150 लीटर कच्चा स्प्रिट और 54 लीटर अवैध शराब जब्तःविकास साहनी नामक शख्स के घर से उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने 150 लीटर कच्चा स्प्रिट और 54 लीटर अवैध शराब जब्त की है. इसके अलावे भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री भी उत्पाद विभाग ने जब्त की है.

टीम को देखकर अवैध कारोबारी हुए फरारः वहीं छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस को देखकर शराब के अवैध कारोबारी फरार हो (Illegal Liquor Traders Absconded) गए. पुलिस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लेकिन कुल तीन लोगों पर उत्पाद विभाग ने मामला दर्ज किया है. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

इससे पूर्व पुलिस ने एक शख्स को किया था गिरफ्तारः जानकारी के अनुसार इससे पूर्व एक शख्स को अरुणाचल प्रदेश की शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसी की निशानदेही पर सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस ने छापेमारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details