झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अवैध हुक्का बार, नशे की गिरफ्त में किशोर और युवा - hookah price

कोयलांचल धनबाद में अवैध हुक्का बार (illegal hookah bar in dhanbad) चलाए जा रहे हैं. यहां शाम ढलते ही विद्यार्थियों का मजमा लग रहा है. बड़े घरों के बच्चे मोमको मोड़ पर कार्निवल बार एंड रेस्टोरेंट में नशे के लिए पहुंच रहे हैं.

illegal-hookah-bar-in-dhanbad-students-getting-trapped-in-drug
धनबाद में अवैध हुक्का बार

By

Published : Nov 17, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 9:23 PM IST

धनबादः कोयलांचल धनबाद में तेजी से किशोर और युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. शहर में हुक्के के नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है और बार, रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्के से नशा परोसा जा रहा है. इसको लेकर शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-रांची में मॉडल करा रही थी नशे का कारोबार, हुस्न के जाल में फंसाकर करती थी एजेंट की भर्ती

स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद जिले के मोमको मोड़ पर कार्निवल बार एंड रेस्टोरेंट है. यहां शाम ढलते ही छात्रों का मजमा लगने लगता है. यहां छात्रों को बैठाकर हुक्के से नशा कराया जाता है. शहर में वायरल हो रहे एक वीडियो में तो हुक्का पीने वाला 10 वीं का छात्र हुक्के का फ्लेवह (Hookah flavour) भी बताता है. म्यूजिक की धुन पर नशे का आनंद लेने के लिए यहां नामी गिरामी स्कूलों के छात्र आ रहे हैं. छात्र बता रहे हैं कि वे कार्मिकनगर, वासेपुर, नया बाजार के रहने वाले हैं. उनके पिता बिजनेस करते हैं. ये छात्र अपने स्कूलों का नाम भी बता रहे हैं. वह अपनी फ्यूचर प्लानिंग का भी जिक्र करते हैं.

देखें पूरी खबर

लाइसेंस की जरूरत नहीं

धनबाद में अवैध हुक्का बार में काम करने वाले एक स्टाफ का कहना है कि हुक्का पिलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती. यह शराब नहीं है, उसका यह भी कहना है कि इसमें नशा नहीं होता है. बार के स्टाफ ने अपने मालिक का नाम मुकेश बताया. इधर हुक्का बार संचालक से जब इस संबंध में बात की गई तो कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

खतरनाक है नशाः सिविल सर्जन

इधर जिले के सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत का कहना है सूचना मिलने पर कोटपा के तहत ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाती है. हुक्का पिलाना बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है. किसी भी गर्भवती महिला के सामने यदि धूम्रपान किया जाता है तो उसके पेट में पलने वाले बच्चे पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. यह समझा सकता है कि बच्चों पर इसका कितना गहरा असर पड़ता है, उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से सूचना मिली है आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हुक्का बार बंद करने की मांग

शहर में चल रहे हुक्का बार को लेकर स्थानीय अभिभावकों ने चिंता जताई है. अभिभावक मिथिलेश राम और अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने नशा किए जाने के स्थानों पर कार्रवाई की मांग की है. अभिभावक संघ ने प्रशासन से ऐसे हुक्का बार पर कार्रवाई करने और छात्रों का भविष्य बिगड़ने से बचाने की मांग की है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details