झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अवैध कोयला को लेकर निरसा सीओ ने की छापेमारी, 5 तस्कर गिरफ्तार - coal smugglers arrested

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के मल्लिकडीह स्थित श्री कृष्णा कोल डिपो से भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर निरसा पुलिस ने छापेमारी की. मौके पर 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई. इसके अलावा अवैध कोयला लोड हो रहे एक ट्रक और एक बाइक भी जब्त किया गया है.

illegal coals seized in dhanbad
illegal coals seized in dhanbad

By

Published : Mar 27, 2022, 2:29 PM IST

धनबाद:जिले में कोयला तस्करों पर लगाम कसने के उद्देशय से निरसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोयला तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मल्लिकडीह स्थित श्री कृष्णा कोल डिपो से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है. छापेमारी को लेकर जानकारी देते हुए निरसा सीओ नितीन शिवम गुप्ता ने बताया कि जंगलों में बाउंडरी कर अवैध कोयला इकट्ठा किए जाने की सूचना लगातार मिल रही थी. साथ ही इन कोयले को गाड़ियों में लोड करवाकर तस्करी की जा रही थी. छापेमारी निरसा सीओ नितीन शिवम गुप्ता, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव ने की थी.

इसे भी पढ़े:अवैध कोयला डिपो को लेकर जमकर मारपीट, एक की स्थिति गंभीर, कई घायल

वहीं दूसरी छापेमारी में जोड़िया स्थित झाड़ियों में छुपा कर रखा हुआ लगभग 15 टन अवैध कोयला जब्त किया. यह कोयला एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी से निकाली गई थी. अवैध रखे हुए कोयले को साइकिल, स्कूटर और बाइक में लोड कर झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग होते हुए बंगाल पहुंचाया जाना था. जिसकी गुप्त सूचना थाना प्रभारी अभिजीत कुमार को मिली थी.

थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी से अवैध तरीके से कोयले की निकासी कर झाड़ियों में जमा किया जा रहा था. जब्त कोयले को वजन कराने के बाद पता चल पाएगा कितना टन कोयला होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार फलने फूलने नहीं दिया जाएगा. छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

1

ABOUT THE AUTHOR

...view details