धनबादःनिरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बरमूरी ओसीपी में सीआईएसएफ और ईसीएल सुरक्षा टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 100 टन कोयला जब्त किया गया. छापेमारी के बाद अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ेंःपुलिस और CISF टीम की संयुक्त कार्रवाई, 25 टन अवैध कोयला बरामद
ईसीएल सुरक्षा टीम ने बताया कि बरमुरी के समीप अंडरग्राउंड माइंस फाइव के जंगलों में बरमुरी से लूटे कोयले और अवैध तरीके से निकाला गया कोयला जमा कर रखा गया था. इसकी सूचना मिली तो दलबल के साथ छापेमारी की. सीआईएसएफ की मदद से 100 टन कोयला बरामद किया गया है. इस कोयले को ईसीएल डिपो में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मैथन पुलिस को सूचना दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सीआईएसएफ जवान ने बताया कि अवैध कोयला को जब्त करने के लिए छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कोयला जब्त किया गया. लेकिन अवैध कोयला कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि कारोबारियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ले रहे हैं और शीघ्र ही अवैध कोयला कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.