धनबाद: जिला प्रशासन की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तोपचांची और राजगंज थाना क्षेत्र की जीटी रोड पर कोयला लोड 11 ट्रकों को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर पिछले सात दिनों से सैकड़ों की संख्या में ट्रक अवैध रूप से खड़े थे. आशंका जताई गई थी कि जीटी रोड के किनारे खड़े इन ट्रकों में अवैध कोयला लोड है. जिसके बाद खनन विभाग ने यह कार्रवाई की. ट्रकों में अवैध कोयला लोड था. ट्रक चालकों से कागजात मांगने पर कोई भी चालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद सभी ट्रकों को खनन विभाग ने जब्त कर लिया है. साथ ही मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जबकि कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
एसडीएम और डीएमओ ने की संयुक्त कार्रवाई, धनबाद में अवैध कोयला लोड 11 ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार - जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर
धनबाद में अवैध कोयला लोड 11 ट्रकों को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. पिछले सात दिनों से ट्रकों को जीटी रोड पर खड़ा कर छोड़ दिया गया था. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की है.Illegal coal loaded trucks seized in Dhanbad.
Published : Oct 8, 2023, 10:13 PM IST
एसडीएम और डीएमओ ने की संयुक्त कार्रवाईः एसडीएम उदय रजक और जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने संयुक्त रूप से जीटी रोड पर जांच अभियान चलाया. जिसमें कोयला लोड ट्रकों को जब्त किया गया है. जांच के दौरान ना कागजात प्रस्तुत किया गया और ना ही ट्रक चालकों ने यह बताया कि किस स्थान से ट्रकों पर कोयल लोड हुआ है. सभी ट्रकों को तोपचांची थाना क्षेत्र से जब्त किया गया है. इसके साथ ही राजगंज थाना क्षेत्र से कल पांच ट्रक जब्त किए गए थे. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने बताया कि खनन विभाग की यह कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
गिरिडीह में पुलिस की जांच का असर धनबाद तकःबता दें कि गिरिडीह के पुलिस कप्तान ने गिरिडीह में अवैध कोयला लोड ट्रकों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है. पिछले दिनों गिरिडीह में विभिन्न स्थानों से कई ट्रक जब्त किए गए थे. धनबाद और गिरिडीह के बॉर्डर इलाके पर पूरी तरह से नाकेबंदी कर कोयला लोड हर ट्रक की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है. कोयला लोड ट्रकों को जब्त कर कई लोगों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने थाना में प्राथमिक भी दर्ज की है. गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई के बाद धनबाद के विभिन्न इलाके से लोड होने वाले अवैध कोयला का पेपर बनाने वालों में हाथ खड़े कर दिए हैं. जाली पेपर के जरिए अवैध कोयला धनबाद से अलग-अलग राज्यों में मंडी तक पहुंचता था, लेकिन गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई के बाद पेपर बनाना बंद कर दिया गया है. इसके बाद से पिछले सात दिनों से ये ट्रक जीटी रोड पर खड़े थे.