धनबाद: जिले के बाघमारा के फुलारीटाड़ रेलवे क्रॉसिंग के सामने से एसओजी टीम ने अवैध कोयला से लदे पिकअप को जब्त किया है. बता दें कि गुरुवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने पकड़ने का काम किया.
जानकारी के अनुसार एसओजी ने अवैध कोयला से लदे पिकअप को मधुबन थाना को जब्त कर सौंप दिया, जिसके बाद मधुबन पुलिस ने अवैध कोयला से जुड़े पांच नामजद राजू महतो, तेलमच्चो, लक्षमण यादव, कुलदी महतो, अनिल महतो व केशरी महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.