धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोयले का अवैध काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जीटी रोड इलाके के लगभग सभी थानों में कोयले का काला कारोबार होता है. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बीती देर रात बरवाअड्डा थाने में पुलिस ने अवैध कोयला लदे 4 हाइवा को जब्त करने में सफलता पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि बीती देर रात लगभग 2 बजे के करीब एसएसपी के निर्देश पर बरवाअड्डा थाने की पुलिस ने अवैध कोयला लदे 4 हाइवा को जब्त किया है. इसके साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सवाल यह उठता है कि आखिर जब मामले की जानकारी धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को हो जाती है और उनके निर्देश पर छापेमारी होती है तो फिर स्थानीय पुलिस यह छापेमारी क्यों नहीं कर पाती है?