झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा में CISF ने की छापेमारी, अवैध 6 टन कोयला लदा पिकअप वैन जब्त - Raids in BCCL area of Dhanbad

बीसीसीएल एरिया के वन अंतर्गत सेलो प्लांट के नजदीक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी की, जिसमें लगभग 6 टन अवैध कोयला लोडेड पिकवैन को जब्त किया गया है.

Illegal 6 ton coal loaded pickup van seized in dhanbad
बाघमारा में सीआईएसएफ ने की छापेमारी

By

Published : Jan 10, 2020, 11:49 PM IST

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत सेलो प्लांट के पास सीआईएसएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें अवैध कोयला लदे एक पिककप वैन और एक खाली पिककप वैन को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों वैन को जब्त कर बरोरा थाना को सौंप दिया है.

देखें पूरी खबर

सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को गुप्त सूचना मिली थी कि सेलो प्लांट के नजदीक झाड़ी जंगल में अवैध रूप से दो वाहन पर कोयला लोड किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ एरिया वन के इंस्पेक्टर रजनीकांत ठाकुर ने पेट्रोलिंग पार्टी की एक टीम बना कर छापेमारी की, जिसमें लगभग 6 टन अवैध कोयला लोडेड पिकवैन को जब्त किया गया.

इसे भी पढे़ं:-रांची: गौरी लंकेश मर्डर केस के आरोपी ऋषिकेश देवडीकर की हुई गिरफ्तारी, BJP ने पुलिस प्रशासन को दी बधाई

अवैध कोयला कारोबारी सीआईएसएफ की टीम को देखते ही भागने में सफल रहे. धनबाद में इस तरह का अवैध कारोबार लगातार चलता आ रहा है, हालांकि पुलिस इसे रोकने का लगातार प्रयास भी कर रही है, लेकिन पुलिस इस धंधे पर पूरी तरह रोक लगाने में असफल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details