झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IIT-ISM के छात्रों ने 'उम्मीद' 2020 का किया आयोजन, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति - उम्मीद 2020 का आयोजन

धनबाद के आईआईटी-आइएसएम के छात्रों की संस्था फास्ट फॉरवार्ड इंडिया की ओर से वार्षिकोत्सव उम्मीद 2020 आयोजन किया गया. इसमें 35 स्कूलों के लगभग 700 बच्चों ने हिस्सा लिया.

आईआईटी-आइएसएम
आईएसएम

By

Published : Jan 20, 2020, 2:04 AM IST

धनबाद:आईआईटी-आइएसएम के छात्रों की संस्था फास्ट फॉरवार्ड इंडिया की ओर से वार्षिकोत्सव उम्मीद 2020 आयोजन पेनमेन हॉल में किया गया. इसमें 35 स्कूलों के लगभग 700 बच्चों ने हिस्सा लिया. जिले के उपायुक्त अमित कुमार और आईएसएम के डायरेक्टर पी राजीव शेखर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त और डायरेक्टर हुए शामिल
आईआईटी-आईएसएम के छात्रों की संस्था फास्ट फारवर्ड इंडिया स्लम एरिया के बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन बच्चों को कई तरह के खेल और कला के क्षेत्र में निखारने की कोशिश की जा रही है. संस्था की तरफ से प्रत्येक साल उम्मीद नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. रविवार को भी संस्था ने आइएसएम के पेनमैन हॉल में वार्षिकोत्सव उम्मीद 2020 का आयोजन किया. जिसमें जिले के उपायुक्त अमित कुमार और आईआईटी-आईएसएम के डायरेक्टर पी राजीव शेखर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-रांची में पकड़ा गया फर्जी IAS, रेडियो स्टेशन खुलवाने के नाम पर 35 लाख की ठगी कर हुआ था फरार

उच्च संस्थानों को सबक लेने की जरूरत
इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से कुल 6 इवेंट का आयोजन किया गया. जिसमें 35 स्कूलों के लगभग 700 बच्चे शामिल हुए. इस मौके पर उपस्थित डायरेक्टर पी शेखर ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि ये लोग स्लम एरिया के बच्चों की पढ़ाई और उनके करियर पर विशेष ध्यान देने का काम कर रहें हैं. आईआईटी-आईएसएम के छात्रों की तरह ही अन्य उच्च संस्थानों को भी इनसे सबक लेने की जरूरत है. तभी हम एक नए भारत की परिकल्पना कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details