धनबादः वोट प्रतिशत में इजाफा हो इसके लिए ईटीवी भारत लगातार मुहिम चला रहा है. इसी क्रम में आईआईटी आइएसएम के छात्रों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान युवा छात्रों ने जनता से 16 दिसंबर को वोट करने की अपील की.
खिलाड़ियों ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी की भागीदारी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता ही चुनती है. यदि हम मतदान करते हैं और अच्छे जनप्रतिनिधि चुनते हैं तो सरकार हमारी सोच के अनुसार ही बनेगी. इसलिए मतदान करना सभी के लिए जरूरी है. छात्रों ने कहा कि यदि हम अभी मतदान करते हैं, तो हमारी बातें सुनने और समझने वाले जनप्रतिनिधि चुनकर आएंगे. हमारी बातों को आगे वो मजबूती के साथ रख सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेताओं का बहिष्कार करने से अच्छा है कि हम अपना जनप्रतिनिधि मतदान के जरिए मनमुताबिक चुने. लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बने और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.