झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IIT-ISM की छात्रों की संस्था 'कर्तव्य' का 10वां वार्षिकोत्सव, स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति - धनबाद में कर्तव्य ने रविवार को अपना 10वां वार्षिकोत्सव 'प्रकाश' मनाया

आईआईटी-आईएसएम धनबाद के छात्रों की ओर से संचालित संस्था कर्तव्य ने रविवार को अपना 10वां वार्षिकोत्सव 'प्रकाश' मनाया. पेनमैन हॉल में संचालित कार्यक्रम में भारी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. बच्चों ने कार्यक्रम में अपने नृत्य और गायिकी से तमाम लोगों का मन मोह लिया.

IIT-ISM की छात्रों की संस्था 'कर्तव्य' का 10वां वार्षिकोत्सव, स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
पुरस्कार वितरण

By

Published : Jan 12, 2020, 11:58 PM IST

धनबादः आईआईटी-आईएसएम के छात्रों की ओर से संचालित संस्था कर्तव्य ने रविवार को अपना 10वां वार्षिकोत्सव 'प्रकाश' पेनमैन हॉल में मनाया. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. नृत्य और गायन के माध्यम से स्कूली बच्चों ने सभी का मन मोह लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में सजा तिलकुट बाजार, दूसरे राज्यों से भी खरीदने पहुंच रहे हैं लोग

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

आईआईटी-आईएसएम के छात्रों की ओर से संचालित संस्था कर्तव्य, पिछले 20 सालों से स्लम एरिया के बच्चों के बीच मूफ्त शिक्षा देने का काम रही है. छात्र स्कूली बच्चों के बीच पढ़ाई के संसाधन भी उपलब्ध कराते हैं. विज्ञान और कला के क्षेत्र में भी कई कार्यक्रम छात्र चला रहे हैं. कर्तव्य संस्था के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को 10वां वार्षिक उत्सव 'प्रकाश' का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने नृत्य और गायन में मनमोहक प्रस्तुति दी. आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे साइंस मॉडल और पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल हुए. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details