झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक युवक गंभीर - Young man injured in IED blast in Chatra

ied blast in chatra
चतरा में IED ब्लास्ट

By

Published : Jan 20, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 11:20 PM IST

21:08 January 20

चतरा में IED ब्लास्ट

चतराःजिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कुल्हैया पंचायत अंतर्गत डुमरिया जंगल में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी में हुए ब्लास्ट से एक युवक घायल हो गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटनास्थल से स्थानीय पुलिस ने युवक को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, युवक मवेशी चराने के दौरान आईईडी की चपेट में आ गया.

आईडी ब्लास्ट में युवक गंभीर
चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हैया पंचायत के डुमरिया जंगल में पुलिस को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईडी ब्लास्ट में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, घायल गोवर्धन सिंह भोक्ता जंगल में मवेशी चराने गया था. इसी दौरान उसका पर नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईडी पर पड़ गया, जिससे आईडी ब्लास्ट कर गई. ब्लास्ट की इस घटना में वह पूरी तरह जख्मी हो गया. घटना देर शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद सूचना के अभाव में करीब 2 घंटे तक युवक मौके पर ही पड़ा दर्द से कराहता रहा. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों को ब्लास्ट की सूचना मिली.

ये भी पढ़ें-पुलिस सफल अभ्यर्थी 23 जनवरी को करेंगे आंदोलन, कहा- नेताजी के रास्ते पर चलते हुए होगा उग्र आंदोलन
 

युवक की स्थिति गंभीर
ग्रामीणों की सूचना के बाद राजपुर थाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसके बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने घायल के इलाज में तत्काल निजी रूप से आर्थिक सहयोग करते हुए उसके इलाज के लिए अपने एक जवान के साथ घायल को रांची भेजवाया. एसडीपीओ ने घायल युवक के इलाज में आगे भी हर संभव आर्थिक मदद देने की भी बात कही है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details