धनबादः जिला कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर है. सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है, जहां रविवार से आईसीयू वार्ड शुरू हो जाएगा. आईसीयू वार्ड में 60 बेड और नन आईसीयू में 40 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ऑक्सीजन की पहली खेप भी पहुंच गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसकी व्यवस्था कर ली गई है.
जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार को डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मियों को टाउन हॉल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की ट्रेनिंग दी गई. इसके साथ ही ऑक्सीजन की भी अब कमी नहीं होगी. ऑक्सीजन सिलेंडर की खेप सदर अस्पताल पहुंच चुकी है, जिसे पाइपलाइन के जरिए सभी आईसीयू बेड तक पहुंचाया जाएगा.