झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Dhanbad: धनबाद में पति पत्नी की निर्मम हत्या, विवाद की वजह से अमीन मरांडी पर गहराया शक - double murder in dhanbad

धनबाद में हत्या का मामला सामने आया है. पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के रुपण पंचायत के फुलपहाड़ी गांव में पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई (Husband wife murder in Dhanbad) है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

husband-wife-murder-in-dhanbad
धनबाद

By

Published : Dec 5, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 4:32 PM IST

धनबादः जिला में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के रुपण पंचायत के फुलपहाड़ी गांव में पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई (Husband wife murder in Dhanbad) है. इनकी पहचान सुकोल मरांडी (51 वर्ष) और उसकी पत्नी दखन मरांडी (41) के रूप में हुई है. सुकोल मरांडी ओझा गुणी का काम करता था.

इसे भी पढ़ें- Murder In Lohardaga: जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा किया उसी ने ले ली जान, जानिए क्या है हत्या की सच्चाई

धनबाद में डबल मर्डर (double murder in dhanbad) से इलाके में सनसनी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घर के आंगन में पड़े शव को पुत्र सुकलाल मरांडी ने अहले सुबह सबसे पहले देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. दोनों के सिर को बेरहमी के साथ कूच दिया गया है. घर में दोनों का शव एक साथ ही पड़ा था. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जानकारी पाकर मौके पर पुलिस निरीक्षक सुधीर प्रसाद, सब इंस्पेक्टर लिखन हेंब्रम, वीर अभिमन्यु घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गए हैं.

देखें पूरी खबर

मृतक सुकोल के पुत्र सुकलाल मरांडी ने गांव के ही अमीन मरांडी पर कत्ल का शक जताया है. उसके अनुसार गांव के ही अमीन मरांडी के साथ कई बार विवाद हो चुका है. घटना के एक दिन पूर्व भी सुकोल का बैल अमीन के बाड़ी में घुसने को लेकर विवाद हुआ. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन विवाद सुलझ नहीं सका. धनबाद में पति पत्नी की हत्या (Murder in Dhanbad) को लेकर पुलिस ने पूछताछ के लिए अमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी और उसके छोटे पुत्र अनिल मरांडी उर्फ गुड्डू को थाना ले गयी है. पूरे मामले को लेकर उन तीनों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.

Last Updated : Dec 5, 2022, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details