झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Dhanbad: धनबाद में पति ने की पत्नी की हत्या, साली से रचाना चाहता था शादी - धनबाद खबर

धनबाद में पति ने की पत्नी की हत्या. पति साली के प्रेम में पागल हो गया था और उससे शादी रचाने के लिए पत्नी को रास्ते हटा दिया. धनबाद में हत्या के बढ़ते मामले ने पुलिस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Husband murdered wife in Dhanbad
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति

By

Published : Nov 27, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 5:35 PM IST

धनबाद: जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में बीते 23 नवंबर को एक महिला की दर्दनाक हत्या की गई थी. जिसका धनबाद पुलिस ने खुलासा कर लिया है. धनबाद में प्रेंम प्रसंग में हत्या का मामला निकला. महिला के पति ने ही साली से शादी रचाने के इरादे से खुद ही पत्नी की गला रेत कर हत्या की थी. धनबाद में हत्या के इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Vivek Murder Case: भतीजी के प्रेमी की हत्या मामले में चाचा गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में हत्या हुई थी विवेक की

धनबाद में पति ने की पत्नी की हत्या

बलियापुर थाना क्षेत्र के दूधिया पंचायत में 23 नवंबर की रात्रि को इलाज करा कर पति और पत्नी लौट रहे थे. उसी दौरान महिला के पति प्रमोद डे ने ही अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी थी. सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पति का अपनी साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और साली से शादी करने के इरादे से ही उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

सिंदरी डीएसपी का बयान

साली से शादी करने में पत्नी आड़े आ रही थी.जिस कारण यह हत्या की गई. इस हत्याकांड में महिला के पति उत्तम डे के साथ उसके दो साथी मुन्ना ओर विकास भी शामिल थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूर्व में ही हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है.

धनबाद में प्रेंम प्रसंग में हत्या

मीडिया से बात करते हुए सिंदरी डीएसपी ने बताया कि मृतक की बहन का इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है. उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं थी. तीनों आरोपी दोस्त हैं और तीनों ऑटो चालक हैं. तीनों ने मिलकर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Nov 27, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details