धनबाद: जिले के वासेपुर में पति ने अपनी पत्नी को पहले कैरोसिन तेल छिड़ककर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार वॉलपेपर इलाके के राजू प्लंबर ने अपनी बीवी से बार-बार होने वाले झगड़े से छुटकारा पाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया और अपने एक बच्चे के साथ थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है.