धनबाद में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक से जा रहे पति-पत्नी की मौत - धनबाद में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
धनबाद जिले में मुगमा बाईपास के पास मंगलवार को ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इसमें निरसा से मैथन की ओर जा रहे पति-पत्नी की मौत हो गई. दंपति जामताड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है.
http://10.10.50.75:6060//finalout2/jharkhand-nle/thumbnail/15-December-2020/9882688_945_9882688_1608009091459.png
धनबादःजिले में जीटी रोड पर मुगमा बाईपास के पास मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. बाइक से निरसा से मैथन की ओर जा रहे दंपति को डिनोबली मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही दंपति की मौत हो गई. दंपति जामताड़ा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है.
TAGGED:
road accident in dhanbad