बाघमारा, धनबाद: विधानसभा चुनाव में टिकटों की जुगाड़ को लेकर एक दल के नेताओं का दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है. कई बड़े नेताओं ने भी एक दल छोड़कर दूसरे दल का दामन थाम लिया है. बाघमारा के भटमुरना माथाडीह चौहान बस्ती में कांग्रेस ने कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें जलेश्वर महतो की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. सभी का जलेश्वर महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया.
समारोह के दौरान जलेश्वर महतो ने कहा कि देश के कोने कोने से रोजगार करने लोग बाघमारा आते थे, लेकिन आज यहां के लोग ही बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस बाघमारा में अपराध की घटना नहीं होती थी, वहां आज के समय में हथियार के दम पर बेकसूर लोगों को डराया जाता है, गलत मुकदमा में लोगों का फंसाया जा रहा है.