धनबाद: बाघमारा के मंडल केंदुआडीह में बीसीसीएल बरोरा एरिया वन प्रबंधन के जरिए आवासों को क्षतिग्रस्त करने का काम कर रही है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी है. कोरोना बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में बीसीसीएल प्रबंधन के जरिए इस तरह के काम को लेकर गांववालों ने विरोध जताया है.
वहीं, केंदुआडीह के ग्रामीणों की ओर से एरिया वन प्रबंधन में हमेशा तनातनी रही है. यहां आए दिन हेवी ब्लास्टिंग करने का विरोध होता रहा है. जिससे बीसीसीएल प्रबंधन और ग्रामीण आमने-सामने होते रहते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सरकार एक तरफ लॉकडाउन पालन करने को कहती है. वहीं, दूसरी ओर गांव में बीसीसीएल मशीन लेकर पहुंच जा रहे हैं. बता दें कि पहले भी बीसीसीएल अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की बात हुई थी, जिसमें ये कहा गया था कि गांव के लिये खतरा बने पानी टंकी को पहले तोड़ा जाएगा, उसके बाद ही अन्य किसी चीज पर हाथ लगाएंगे. लेकिन बीसीसीएल अपने वादों से पीछे हट गए है.