झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Fire in Dhanbad: किचन में बन रहा था खाना, अचानक घर में लग गई आग, हजारों की संपत्ति स्वाहा - धनबाद में फिर अगलगी की घटना

धनबाद में फिर अगलगी की घटना घटी है. गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया.

Fire in Dhanbad
धनबाद में आग

By

Published : Feb 24, 2023, 3:12 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार आग की भयावहता देखने सुनने को मिल रही है. ताजा घटनाक्रम में राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला की है. यहां मिथुन महतो नामक शख्स के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. इस घटना में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है. अब तक धनबाद में बीते कुछ ही दिनों के अंदर आग लगने से 20 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः Fire in Dhanbad: धनबाद के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 15 से अधिक दुकानें जलकर खाक

आग लगने की घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर के अंदर रखी हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी. इस दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था. आग कैसे लगी इसकी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, संभवत गैस लीकेज होने के कारण आग लगी होगी ऐसा लोगों ने अनुमान लगाया है.

बता दें कि महीने भर के भीतर कोयलांचल में आग लगने की कई बड़ी-बड़ी घटना सामने आई है. आग लगने की पहली घटना में धनबाद के प्रसिद्ध हाजरा अस्पताल में घटी. जिसमें डॉक्टर दंपती समेत 5 लोगों की जान गई थी. फिर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में ही दूसरी घटना घटी. जिसमें आशीर्वाद अपार्टमेंट में शादी समारोह के दिन ही आग लगी और 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. महज 3 दिन पहले स्टील गेट में आग लगने की घटना घटी जहां पर दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई.

छोटी मोटी घटना को छोड़ दिया तो कुल मिलाकर आग लगने की दर्जनों घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं और 20 से ज्यादा लोग अपनी जान भी गंवा बैठे हैं. अब आग लगने की घटना शहरी इलाकों से हटकर ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिलने लगी है. हालांकि अभी भी भीषण गर्मी की आहट नहीं हुई है. गर्मी में आग लगने का सिलसिला प्रत्येक साल देखा जाता है और लोगों की जान जाती है. आने वाले दिनों में इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन किस प्रकार का ठोस कदम उठाएगी यह देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details