धनबादः ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर सामाजिक आंकेक्षण की टीम निरसा के ग्यारकुंड प्रखंड में चल रही योजनाओं का सर्वे करने पहुंची. सर्वे के दौरान काफी चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाला घर बना नहीं. लेकिन, योजना की राशि किसी ने निकाल ली है. यही हाल मनरेगा योजना की भी है. मनरेगा के तहत मजदूरों को पूरी मजदूरी नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: दिन में अंजान ग्राहक को दी जानकारी, रात में दुकान से डेढ़ लाख के जेवरात हो गए साफ
रांची से पहुंची समाजिक आंकेक्षण टीम के लीडर कार्तिक वर्मा ने बताया कि घर घर जाकर योजनाओं की भौतिक सत्यापन कर रहे हैं. योजनाओं से संबंधित कागजात को भी देख रहे हैं, जिसमें कई अनियमितता मिली है.