धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने चिटाही स्थित अपने आवास में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रामराज चिटाही धाम पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
बाघमारा पहुंचने का दिया था आश्वासन
विधायक ने कहा कि गृह मंत्री पहली बार 14 दिसंबर को बाघमारा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह रामराज मंदिर के पूर्ण होने के पहले उनसे मुलाकात की थी. उस समय मंदिर के बारे में बताया था. तभी उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे बाघमारा पहुचंगे. 14 दिसंबर को चुनावी सभा को संबोधित करने वे रामराज मंदिर के चिटाही धाम पहुंच रहे हैं.