झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

14 दिसंबर को अमित शाह पहुंचेंगे बाघमारा, ढुल्लू महतो के लिए मांगेंगे वोट - Jharkhand Assembly Elections 2019

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहली बार 14 दिसंबर को बाघमारा क्षेत्र में पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो
Home minister Amit Shah

By

Published : Dec 12, 2019, 11:05 PM IST

धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने चिटाही स्थित अपने आवास में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रामराज चिटाही धाम पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

देखें पूरी खबर

बाघमारा पहुंचने का दिया था आश्वासन
विधायक ने कहा कि गृह मंत्री पहली बार 14 दिसंबर को बाघमारा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह रामराज मंदिर के पूर्ण होने के पहले उनसे मुलाकात की थी. उस समय मंदिर के बारे में बताया था. तभी उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे बाघमारा पहुचंगे. 14 दिसंबर को चुनावी सभा को संबोधित करने वे रामराज मंदिर के चिटाही धाम पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने चलाया जन संपर्क अभियान , कांग्रेस पर वोटर्स के बीच मुर्गा-दारू बांटने का लगाया आरोप

बाघमारा में नहीं है कोई विपक्ष
विधायक ने कहा कि देश के लिए इतिहास लिखने वाले हमारे देश के गृह मंत्री का यहां आना बाघमारा के लिए बहुत ही खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि ऐसे भी बाघमारा में उनका कोई विपक्ष नहीं है और अगर कुछ होंगे भी तो उनके आने से वो भी साफ हो जाएंगे. बाघमारा आने के बाद वे रामराज मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग चुनावी सभा को सुनने पहुंच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details