धनबादः होमगार्ड बहाली में सफल हुए अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सोमवार को डीसी कार्यालय पहुंचे. अभ्यर्थियों ने डीसी के सामने अपनी मांगों को बताया. इसके साथ ही अभ्यार्थियों ने फोन पर विधायक राज सिन्हा से भी बात की. विधायक ने अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है. विधायक राज सिन्हा ने 16 अक्टूबर की रात 8 बजे सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का भरोसा दिलाया है.
क्या है मामला
साल 2017 में 1068 पदों के लिए होमगार्ड की बहाली की गई थी, जिसमें जिले के 735 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. बहाली प्रक्रिया के बाद भी अब तक अभ्यर्थियों को बुनियादी प्रशिक्षण नहीं मिल सका है. जिसके लिए अभ्यार्थी ने कई बार विभाग से भी बात की, लेकिन विभाग होमगार्ड ट्रेनिंग शुरू नहीं करा रही. इस कारण अभ्यार्थियों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिसके बाद अभ्यार्थी ट्रेनिंग शुरू कराने की मांग लेकर डीसी कार्यलय पहुंचे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम से भी मुलाकात की बात कही है.