झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होमगार्ड अभ्यर्थी पहुंचे DC कार्यालय, MLA ने दिया मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन - होमगार्ड की ट्रेनिंग

साल 2017 में होमगार्ड की बहाली होने की ट्रेनिंग अभ्यार्थियों की पूरी नहीं हो पाई है, जिससे उनकी नियुक्ति नहीं हो पा रही. अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी डीसी कार्यलय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करने की बात कही.

होमगार्ड अभ्यर्थी पहुंचे DC कार्यालय

By

Published : Oct 15, 2019, 11:46 AM IST

धनबादः होमगार्ड बहाली में सफल हुए अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सोमवार को डीसी कार्यालय पहुंचे. अभ्यर्थियों ने डीसी के सामने अपनी मांगों को बताया. इसके साथ ही अभ्यार्थियों ने फोन पर विधायक राज सिन्हा से भी बात की. विधायक ने अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है. विधायक राज सिन्हा ने 16 अक्टूबर की रात 8 बजे सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का भरोसा दिलाया है.

देखें पूरी खबर


क्या है मामला
साल 2017 में 1068 पदों के लिए होमगार्ड की बहाली की गई थी, जिसमें जिले के 735 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. बहाली प्रक्रिया के बाद भी अब तक अभ्यर्थियों को बुनियादी प्रशिक्षण नहीं मिल सका है. जिसके लिए अभ्यार्थी ने कई बार विभाग से भी बात की, लेकिन विभाग होमगार्ड ट्रेनिंग शुरू नहीं करा रही. इस कारण अभ्यार्थियों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिसके बाद अभ्यार्थी ट्रेनिंग शुरू कराने की मांग लेकर डीसी कार्यलय पहुंचे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम से भी मुलाकात की बात कही है.

ये भी पढ़ें-जो 65 पार का दावा कर रहे हैं वो 5 सीट भी नहीं जीत पाएंगे: शिबू सोरेन


वहीं, अभ्यर्थी विवेक कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग मामले में विभाग लगातार टालमटोल करते आ रहा है. ट्रेनिंग के सवाल पर प्रक्रिया पूरी किए जाने का विभाग की ओर से हवाला दिया जाता है. ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों की नियुक्ति लटकी हुई है. अभ्यर्थी खुद को बेरोजगार और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. धनबाद से लेकर रांची मुख्यालय तक की दौड़ लगाने के बावजूद अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी नहीं कराई जा रही है. ऐसे में अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री से रघुवर दास से मिलकर अपनी मांगों को रखना ही एकमात्र रास्ता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details