धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत डिग्री गांव में महादेव टुंगडी उर्फ तेलिया पहाड़ (Telia Mountain) पर भूस्खलन के कारण गुफा बन गया है. जिसमें हिंदू समजा के लोग भगवान शिव की पूजा करने का प्रयास कर रहे थे. जबकि दूसरी तरफ आदिवासी समुदाय के लोग उस स्थान पर अपने नायक को बैठाकर सरना धर्म की पूजा करने का प्रयास कर रहे थे. दोनों पक्षों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि प्रशासन को उस स्थान पर धारा 144 लगाना पड़ा.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में अचानक गैस रिसाव से हड़कंप, मैदान में जोरदार आवाज के साथ बनी गोफ
हिंदू और आदिवासी समुदाय के लोगों को प्रशासन ने समझाने की लाख कोशिश की. लेकिन कोई भी समझने को तैयार नहीं हुए. वरीय पदाधिकारियों ने दोनों समुदायों के साथ बैठक कर इस मामले का हल निकालने की कोशिश भी की थी. लेकिन कोई समुदाय मानने को तैयार नहीं हुए. अपने-अपने धर्म के अनुसार उस स्थान पर पूजा अर्चना करने के लिए दोनों पक्ष के लोग उतारू हैं. इसके मद्देनजर एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने भूस्खलन के कारण बने गुफा के 500 परिधि वाले क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक धारा 144 के लगा दी है.
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई धारा 144
एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि 20 सितंबर को पूर्णिमा है. ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि दोनों पक्ष अपने-अपने धर्म को लेकर भगवान की स्थापना कर सकते हैं. जिस पर रोक लगाना बेहद जरूरी है, अन्यथा कभी भी यहां तनाव की स्थिति बन सकती है. जिसके कारण विधि व्यवस्था बिगड़ने की पूरी संभावना है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से गुफा के 500 मीटर की परिधि वाले क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई गई है.