धनबाद: कोयलांचल धनबाद के बलियापुर प्रखंड के घड़बड़ गांव में सब कुछ गड़बड़ है. इस गांव के पानी में फ्लोराइड की मात्रा काफी अधिक पाई गई है, जिस वजह से लोग जवानी में ही बुड्ढे होते जा रहे हैं. यहां पर लड़कियों की शादी तो जैसे-तैसे हो जाती है, लेकिन लड़कों की शादी में यह पानी अड़चन पैदा करता है.
इस गांव में जितने भी हैंडपंप हैं उन सभी की जांच रांची से आई एक विशेष टीम ने की है. इसमें फ्लोराइड की मात्रा काफी अधिक पाई गई है. एक-दो हैंडपंप को छोड़ दें, तो लगभग सभी हैंडपंप के पानी को टीम ने पीने लायक नहीं बताया. इस पानी को पीने की वजह से 30-40 साल की उम्र में ही लोगों की कमर झुक जा रही है और उन्हें चलने में परेशानियां होने लगती हैं. कमोबेश गांव के जितने भी 50 साल की उम्र के लोग हैं सभी की कमर झुकी हुई है. स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि उनकी जिंदगी तो जैसे तैसे बीत गई, लेकिन बच्चों का भविष्य कैसे बेहतर हो इसकी चिंता उन्हें सता रही है.
ये भी पढ़ें-इस गांव में चलती है 'खाट एंबुलेंस', बदतर हालातों में जिंदगी बसर कर रहे ग्रामीण
मायके जाने पर लड़कियों के सामने रखते हैं शर्त
इस गांव में कोई भी अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहता. लोगों को डर है कि उनकी लड़की को भी बीमारी हो जाएगी और वह भी झुक जाएगी. जिस कारण इस गांव के दर्जनों जवान लड़के अपनी शादी की आस में बैठे हैं. गांव की लड़कियां अपने पति और बच्चों के साथ जब अपने मायके आती हैं, तो वह अपने गांव से ही पानी लेकर आती है और जब तक वह इस गांव में रहती हैं तब तक इस गांव का पानी नहीं पीती. पानी खत्म होने के साथ ही लड़की फिर अपने ससुराल वापस चली जाती है. ससुराल से भेजने के समय ही यह शर्त रहती है कि वहां पर कोई भी पानी नहीं पिएगा, तभी मायके भेजा जाता है.
रांची से आई टीम ने की पानी की जांच