झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंदरी में हेमंत सोरेन ने की जनसभा, कहा- रघुवर अपनी जमानत बचा लें यही बहुत बड़ी बात होगी

धनबाद में झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है. इसी सिलसिले में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जिले के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेएमएम प्रत्याशी फूलचंद मंडल के लिए वोट करने की अपील की और भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया.

सिंदरी में हेमंत सोरेन ने की जनसभा, कहा- 'रघुवर अपनी जमानत बचा ले यही बहुत बड़ी बात होगी'
चुनावी जनसभा में हेमंत

By

Published : Dec 9, 2019, 11:15 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में चौथे चरण में आगामी 16 दिसंबर को चुनाव होना है. ऐसे में अब चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. सभी पार्टी के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने धनबाद का तूफानी दौरा किया.

देखें पूरी खबर

फूलचंद मंडल के लिए मांगा वोट

धनबाद के सिंदरी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए हेमंत सोरेन गोविंदपुर इलाके के दलदली मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने सिंदरी प्रत्याशी फूलचंद मंडल के लिए वोट मांगा. हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं और प्रत्याशी भी हैं और कार्यकर्ता भी. भाजपा के पास गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा आदि जगहों से आए बड़े-बड़े नेताओं को मैदान में प्रचार के लिए उतारा है. महागठबंधन के पक्ष में वोट की अपील करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा फिर से गुजराती बाबाओं को मैदान में जुमलेबाजी करने के लिए बुलाया है. जुमलेबाजी कर वोट लेने का प्रयास करेगी यह फैसला आपको करना है कि आप सच्चाई के साथ हैं या फिर जुमलेबाजों के साथ हैं.

यह भी पढ़ें- DC ने जारी किया 106 मतदानकर्मियों को शो-कॉज नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण

हेमंत सोरेन ने बीजेपी, आजसू, जदयू, लोजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी-आजसू गठबंधन कर सरकार चला रही है, वहीं दूसरे राज्य में जेडीयू, लोजपा के साथ गठबंधन कर भाजपा सरकार चला रही है. लेकिन इस चुनाव में सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि जेएमएम के वोट को लूटने के लिए ही यह एक ही गिरोह के रूप में अलग-अलग रास्ते से आ रहे हैं.

रघुवर बचा लें जमानत बड़ी बात होगी

जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर दास इस बार अपनी जमानत बचा लें, यही बहुत बड़ी बात होगी. उन्होंने महंगाई पर तंज कसते हुए कहा कि आज लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि मटन में प्याज मिलाएं या प्याज में मटन. साथ ही साथ उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा एक इंजन सीज हो चुका है और दूसरे इंजन को भी जनता धनबाद के कोयला के भट्ठों में ऐसे डाल देगी कि दोबारा यह इंजन फिर से तैयार भी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि एक इंजन देश को लूटने का काम कर रही है और दूसरा इंजन राज्य को लूटने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details