धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बीते सोमवार को 15 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गया. जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की सील इवीएम और वीवीपैट मशीन को बाजार समिति स्थित बज्रगृह में भारी सुरक्षा के बीच जमा किया गया.
स्ट्रांग रूम में बंद EVM, सुरक्षा के लिए भारी संख्या में जवान तैनात - भारी सुरक्षा के बीच कृषि बाजार समिति के परिसर में बने स्ट्रांग रूम
झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है. धनबाद जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद सील इवीएम और वीवीपैट मशीन को भारी सुरक्षा के बीच कृषि बाजार समिति के परिसर में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया गया.
चौथे चरण के मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों की पोल्ड ईवीएम को बाजार समिति प्रांगण में सील करके रख दिया गया है. मंगलवार की सुबह एसएसपी किशोर, सिटी एसपी आर रामकुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और ईवीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वहीं, मंगलवार दोपहर में एसडीएम राज महेश्वरम की मौजूदगी में प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ कृषि बाजार समिति प्रांगण में स्थित वज्रगृह निरीक्षण किया गया. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए एसडीएम ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा और प्रत्याशियों के तरफ से उसकी निगरानी के लिए रहने वाले प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम के निकट ठहराने की व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि जो भी प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि यहां अस्थाई तौर पर निगरानी के लिए रहना चाहते हैं उनके लिए व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान निरसा विस प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि निरसा और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में मासस अपना झंडा दोबारा लहराएगी और झारखंड में विपक्ष की भूमिका निभाएगी.