झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेल्थ सेक्रेटरी ने PMCH का किया निरीक्षण, कहा- RIMS जैसी मिलेगी मेडिकल सुविधा - झारखंड न्यूज

रिम्स की तर्ज पर पीएमसीएच और एमजीएम में मेडिकल सुविधा सुदृढ़ हो इसे लेकर बुधवार को स्वास्थ सचिव नितिन कुलकर्णी ने पीएमसीएच का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने बोला कि सरकार बेहतर मेडिकल सुविधा हर कोशिश कर रही है.

हेल्थ सेक्रेटरी ने PMCH का किया निरीक्षण

By

Published : Jul 4, 2019, 12:01 AM IST

धनबाद: रांची के रिम्स की तर्ज पर पीएमसीएच और एमजीएम दोनों अस्पतालों में मेडिकल सुविधा सुदृढ़ हो, इसे लेकर बुधवार को स्वास्थ सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने पीएमसीएच अस्पताल का निरीक्षण किया. उस दौरान खामियां देख उन्होंने डॉक्टरों को फटकार लगाई और उन्हे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

हेल्थ सेक्रेटरी ने PMCH का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो के साथ ओपीडी गायनी और इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएमसीएच और एमजीएम अस्पताल को सरकार रांची रिम्स की तर्ज पर सुदृढ़ करना चाहती है ताकि लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिले.
जल्द ही होगी नए फैकेल्टी की नियुक्ति
नितिन कुलकर्णी ने पैथलैब, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल और सदर अस्पताल में चिकित्सीय सेवा जल्द शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि फैकेल्टी के लिए जेपीएससी के इंटरव्यू चल रहे हैं और 10 से 12 तारीख तक उनके पास फैकेल्टी की लिस्ट उपलब्ध हो जाएगी, जिसके आधार पर नियुक्ति होगी. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रत्येक मेडिकल विभाग के साथ अलग-अलग बैठक कर के उनकी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
स्वास्थ्य सचिव को देखकर अस्पताल परिसर में हंगामा
अस्पताल पहुंचे स्वास्थ सचिव को देखकर पुरानी एजेंसी में कार्यरत स्टाफ अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे और स्वास्थ्य सचिव से मिलने की कोशिश की. हालांकि स्वास्थ्य सचिव ने उसे अस्पताल से बाहर जाने को कहा. थोड़ी देर बाद होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाला और हंगामा शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details