झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 28, 2021, 11:07 PM IST

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद जिला जज मौत मामले में दिए जांच के आदेश, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) हर दिन की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक ऑटो चालक ने उन्हें SNMMCH पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत पर विभिन्न संगठनों ने सवाल खड़े किए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat
जज की मौत

रांची: धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की संदिग्ध हालात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. वहीं इस मामले में संज्ञान लेते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने डीसी और सीनियर एसपी को हाई लेवल जांच कराने का निर्देश दिया है और सात दिनों में रिपोर्ट मांगा है.

इसे भी पढे़ं:हत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत



क्या है स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट

धनबाद के प्रभारी मंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया है कि धनबाद के जिला जज की मौत को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और न्यायिक संस्थाओं ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से धनबाद के उपायुक्त और एसपी को मामले में एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाकर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.



जिलाजज के परिवारों के प्रति जताई संवेदना

मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला जज अष्टम उत्तम आनंद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे न्यायिक व्यवस्था के मजबूत स्तम्भ थे और उन्होंने पीड़ितों को हमेशा इंसाफ दिलाने के लिए कदम उठाया था. उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट की है.

इसे भी पढे़ं:Jharkhand Health System: ऑपरेशन टेबल पर पेट चीरकर चले गए डॉक्टर, कहा- ले जाओ दूसरे अस्पताल



क्या है पूरा मामला

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद हर दिन की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक ऑटो चालक ने उन्हें SNMMCH पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उन्हें एक ऑटो टक्कर मारते दिख रहा है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ऑटो से धक्का मारने और उनकी मौत पर विभिन्न संगठनों द्वारा कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिसके बाद धनबाद के प्रभारी मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच करवाकर 7 दिनों में रिपोर्ट मुख्यालय भेजने को कहा है. उत्तम आनंद धनबाद में चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि रंजय हत्याकांड मामले में ही उनकी हत्या की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details