झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के बेलगड़िया में जल्द शुरू होगी स्वास्थ्य सुविधाएं, हेल्थ सेंटर के लिए जगहों को किया गया चिन्हित - Belgadia Township

धनबाद में उपायुक्त के निर्देश पर बेलगड़िया स्थित झरिया बिहार में विस्थापितों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र ही वहां ओपीडी सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी. इसे लेकर एक टीम का गठन किया गया है. मंगलवार को टीम के सदस्यों ने बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया. वहां फूल फ्लेज्ड ओपीडी, हेल्थ सेंटर के लिए जगहों को चिन्हित किया.

Health facilities will start soon at Belagadia in Dhanbad
बेलगड़िया में जल्द शुरू होगी स्वास्थ्य सुविधाएं

By

Published : Jan 5, 2021, 7:52 PM IST

धनबाद: उपायुक्त सह प्रबंध निदेशक, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के निर्देश पर बेलगड़िया स्थित झरिया बिहार में विस्थापितों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र ही वहां ओपीडी सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी. उपायुक्त ने 21 दिसंबर 2020 को बेलगड़िया का दौरा किया था, वहां रहने वाले लोगों से वार्तालाप कर उन्होंने शीघ्र बेलगड़िया में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का वादा किया था. इसके लिए उपायुक्त ने एक टीम का गठन किया. टीम में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, प्रभारी पदाधिकारी जेआरडीए गुलजार अंजुम, डॉ राजकुमार सिंह, जेआरडीए के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार और डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल को शामिल किया गया.


फूल फ्लेज्ड ओपीडी, हेल्थ सेंटर के लिए जगह चिन्हित
टीम के सदस्यों ने मंगलवार को बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया. वहां फूल फ्लेज्ड ओपीडी, हेल्थ सेंटर के लिए जगहों को चिन्हित किया. उपायुक्त ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप के भ्रमण के दौरान वहां मौजूद लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया था, बातचीत के क्रम में लोगों ने बताया कि आसपास कोई भी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र नहीं है और न ही किसी प्रकार की निजी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है, जिसके कारण वहां के निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, बेलगड़िया के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है.

इसे भी पढे़ं: धनबाद: ADM ने FCI गोदाम में की छापेमारी, सैकड़ों बोरा चावल गायब


लगाए जाएंगे निशुल्क हेल्थ कैंप
उपायुक्त ने कहा कि समिति के सदस्यों ने बेलगड़िया का भ्रमण कर वहां स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए स्थल चिन्हित किया है, स्वास्थ्य केंद्र को 24x7 चलाने के लिए मानव बल, आवश्यक दवाओं की आपूर्ति, चिकित्सीय उपकरण की आवश्यकता इत्यादि का आकलन किया गया है, शीघ्र ही वहां स्वास्थ्य सुविधा शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एक डेडिकेटिड एंबुलेंस भी रहेगी, टीम के ओर से हेल्थ कैलेंडर तैयार किया जाएगा, हेल्थ कैलेंडर के अनुसार समय-समय पर बेलगड़िया में मोतियाबिंद, मधुमेह सहित विभिन्न तरह के निशुल्क हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details