धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड के ढांगी पंचायत अंतर्गत एक गांव में पुरोहित की मृत्यु के उपरांत कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से ग्रामीणों में दहशत मच गई है. पुरोहित की मृत्यु शव यात्रा में लगभग 200 की संख्या में लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा पुरोहित के बेटे पॉजिटिव पाए गए है. स्थिति नाजुक को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचलाधिकारी बीके त्रिवेदी, बीडीओ किस्टो बेसरा की देखरेख में धनबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा गांव में कोरोना जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की गई.
धनबाद: तोपचांची में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई, चार संदिग्ध मिले
धनबाद जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले के तोपचांची प्रखंड के एक गांव में कोरोना जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की गई. जिसमें से चार के संदिग्ध होने की खबर मिल रही है.
ये भी पढ़ें: खेलगांव आइसोलेशन वार्ड का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- सरकार पर विश्वास रखें
दिनभर की गई जांच में 74 लोगों की स्वाब जांच हुई, जिसमें से चार संदिग्ध होने की बात बताई जा रही है. जांच शिविर में स्थानीय टोला के लोगों ने जांच प्रक्रिया पर विरोध भी जताया. ग्रामीणों का कहना था कि पुरोहित के मोहल्ले की ग्रामीणों की जांच बाद में की जाए. अन्य मोहल्ले वालों की जांच पहले कर दिया जाए, जबकि प्रशासन नियमानुसार प्रक्रिया के तहत सभी की जांच की गई.