धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को बल देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर IIT-ISM धनबाद में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 का आयोजन(Smart India Hackathon 2022 organized) किया जाएगा. देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान में से एक IIT-ISM धनबाद फिर से इतिहास रचने जा रहा है.
IIT ISM धनबाद में हैकथॉन 2022 का होगा आयोजन, 21 तकनीकी संस्थाओं के 113 छात्र 36 घंटे में रचेंगे इतिहास - धनबाद न्यूज
IIT ISM धनबाद में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 का आयोजन किया गया है. इसके तहत 25-26 अगस्त को यहां 113 विद्यार्थी जुटेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की पहल से यह आयोजन किया गया है.
![IIT ISM धनबाद में हैकथॉन 2022 का होगा आयोजन, 21 तकनीकी संस्थाओं के 113 छात्र 36 घंटे में रचेंगे इतिहास Hackathon 2022 to be organized at IIT ISM Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16185522-752-16185522-1661338087057.jpg)
25-26 अगस्त को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल(Innovation Cell of Union Ministry of Education) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से दिए गए छह इंडस्ट्रीज बेस्ड समस्याओं के समाधान के लिए देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज से आये छात्र सॉफ्टवेयर विकसित करेंगे. देश के 21 प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों के 113 छात्र-छात्राएं यहां जुटेंगे. जिन्हें 19 टीम में बांटा गया है. यह जानकारी मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो अजित कुमार एवं आईआईटी आइएसएम के निदेशक डॉ राजीव शेखर ने दी.