धनबाद: गुरुनानक देव की 551वीं जयंती कोयलांचल के सभी गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाई गई. जिले के बैंक मोड इलाके के बड़ा गुरुद्वारा में विशेष तौर पर इस अवसर पर विशेष आयोजन किया गया, लेकिन कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इस बार बहुत ही कम हर्ष उल्लास के साथ जयंती को मनाई गई.
कोयलांचल में सादगी से मनाई गई गुरुनानक जयंती, कोरोना के गाइडलाइन का किया गया पालन
धनबाद में गुरुनानक जयंती पर कोरोना का असर देखने को मिला. गुरुनानक देव की 551वीं जयंती कोयलांचल के सभी गुरुद्वारों में कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत मनाई गई. इस अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया, साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
गुरुनानक जयंती
जिले के बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बार कोरोना कहर को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सभी कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रकाश पर्व मनाया गया, सभी श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के सामने मत्था टेका. उन्होंने कहा कि सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया, अगले साल बड़े ही धूमधाम से गुरुनानक जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर कीर्तन का आयोजन भी किया गया.