धनबाद:जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में कैंटीन स्टाफ को मास्क नहीं लगाना महंगा पड़ गया. मास्क नहीं लगाने पर गार्ड ने कैंटीन स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी, लेकिन मौके पर मौजूद गार्ड का सहकर्मी ने भी मास्क नहीं लगाया था.
धनबाद: एसएनएमएमसीएच में गार्ड ने कैंटीन स्टाफ को पीटा, मास्क नहीं लगाने पर हुआ विवाद - एसएनएमएमसीएच में कैंटीन स्टाफ
धनबाद के एसएनएमएमसीएच में कैंटीन स्टाफ को मास्क नहीं लगाने पर गार्ड ने उसकी पिटाई कर दी. कैंटीन स्टाफ गायनी वार्ड में चाय पिलाने के लिए गया था. वहां मौजूद गार्ड ने मास्क नहीं पहने रहने के कारण उसकी पिटाई कर दी, जबकि मौके पर मौजूद गार्ड ने भी मास्क नहीं लगाया था. मामला बढ़ता देख अस्पताल अधीक्षक ने दोनों को बुलाया और मामला सुलझाया.
कैंटीन स्टाफ गायनी वार्ड में चाय पिलाने के लिए गया था. वहां मौजूद गार्ड ने मास्क नहीं पहने रहने के कारण उसकी पिटाई कर दी. कैंटीन स्टाफ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उस गार्ड के साथ एक महिला गार्ड भी मौजूद थी, जिन्होंने भी मास्क नहीं लगाया था, साथ ही वहां पर मौजूद कई अन्य लोगों ने भी मास्क नहीं लगाया था, इस बात को गार्ड के सामने कहने पर गार्ड ने जुबान लड़ाने की बात कह कर पिटाई कर दी. कैंटीन स्टाफ पंकज यादव ने बताया कि महिलाकर्मी ने डंडे से उसकी पिटाई की है. वहीं गार्ड सुनील सिंह ने उसके कान के पास कई थप्पड़ जड़ दिए.
अस्पताल अधीक्षक ने मामला सुलझाया
वहीं इस मामले में आरोपी सुनील सिंह का कहना है कि मास्क नहीं लगाने को लेकर जब उससे पूछताछ की गई, तो उल्टा उसी के द्वारा सवाल पूछे जाने लगा और बदसलूकी भी करने लगा, जिसके कारण मारपीट हुई घटी है. हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने भी युवक को मारने की बात स्वीकार की है. पूरा मामला अस्पताल अधीक्षक के पास पहुंच गया. उन्होंने दोनों को आपस में बैठाकर मामले को रफा-दफा किया.