झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः करोड़ों की GST चोरी का मामला दर्ज, आरोपी खुद को बता रहा निर्दोष - धनबाद वाणिज्य कर विभाग

धनबाद में वाणिज्य राजस्व अधिकारी अफसाना खानम ने धनसार थाना में जीएसटी चोरी का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि नावाडीह के रहने वाले सत्यनारायण सिन्हा ने उसके साथ फर्जीवाड़ा किया है.

gst theft case
धनसार थाना, धनबाद

By

Published : Aug 30, 2020, 12:09 PM IST

धनबादः जिले में वाणिज्य कर विभाग ने करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का मामला धनसार थाना में दर्ज कराया है. हैरानी की बात है कि हीरापुर हटिया में ठेले पर चाउमीन बेचने वाले दुकानदार विक्की के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चाउमीन दुकानदार के होश उड़े हुए हैं. दुकानदार ने खुद को बेकसूर बताया है.

जीएसटी चोरी का मामला
दुहाटांड के सर्वश्री नारायणी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर विक्की बनर्जी के खिलाफ वाणिज्य राजस्व अधिकारी अफसाना खानम ने धनसार थाना में जीएसटी चोरी का मामला दर्ज कराया है. वाणिज्य अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि दुहाटांड में प्रोपराइटर विक्की के नाम पर चल रही सर्वश्री नारायणी ट्रेडर्स के द्वारा 15 करोड़ 90 लाख 22 हजार 138 रुपये के कोयले का कारोबार किया गया, लेकिन जीएसटी का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया. कंपनी के द्वारा कोई टैक्स सरकार को जमा नहीं कराया गया है. जांच के क्रम में उक्त स्थान पर ऐसी कोई कंपनी नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें-कौड़िया मुठभेड़ 08 टॉप माओवादियों के खिलाफ चार्जशीट, मुठभेड़ में मारे गए थे TSPC के 16 नक्सली

प्रोपराइटर विक्की ने खुद को बताया निर्दोष
इस मामले पर सफाई देते हुए प्रोपराइटर विक्की ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह हीरापुर में ठेले पर चाउमीन की दुकान लगाता है. उसने बताया कि नावाडीह के रहने वाले सत्यनारायण सिन्हा ने उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है. सत्यनारायण ने उसे बताया कि उक्त कंपनी में जुड़ने से दस हजार रुपये प्रतिमाह कमीशन के रूप में मिलेंगे. कंपनी का मेंबर बनाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और उसके नाम के मोबाइल सिम अपने साथ ले गया. जिसके बाद कई महीने उसने कमीशन के दस हजार रुपये दिए. कमीशन को लेकर वह चेक पर कई बार हस्ताक्षर भी करवाता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details