धनबादः सिख समुदाय का एक जत्था पटना के लिए रवाना हुआ. गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर उनके जन्म स्थान पटना साहिब में हर साल 14 से 18 जनवरी तक प्रकाश पर्व मनाया जाता है. इस साल भी पटना में प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. जिले के सिंदरी के सिख समुदाय के लोगों ने पटना साहिब की यात्रा के लिए सरकार से बस की मांग की थी, लेकिन इनकी मांग कम समय में की गई थी. जिसके बाद सरकार की ओर से पहल करने में थोड़ी कठिनाई हुई. जिसके बाद झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा सिख समुदाय के लोगों को अपने स्तर से बस उपलब्ध कराया गया है.
विधायक के द्वारा बस उपलब्ध कराए जाने पर सिख समुदाय ने उन्हें धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा कि अगली बार फिर से विधायक चुनकर लोगों की सेवा कर सके. इसके लिए गुरु गोविंद सिंह से पटना साहिब में कामना भी करेंगे. जिले के सरायढेला स्थित विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास से बस को रवाना किया गया. पूर्णिमा नीरज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. इसके पहले सिख समुदाय के लोगों ने उनके आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.