धनबादः कोयलांचल में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ अब नीचे आने लगा है. बीते 15 दिनों के आंकड़ों को देखें तो 90 फीसदी केस कम आ रहे हैं. कल तक अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए मारामारी थी, अब 60 फीसदी बेड खाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बंगाल-झारखंड सीमा को कुछ सप्ताह और सील रखा जाए और लोग इसी तरह सचेत रहें, तो कोरोना केस नहीं के बराबर हो जाएंगे.
लगभग दो महीने से कोरोना का सेकेंड फेज ना सिर्फ आम लोगों पर भारी पड़ा, बल्कि मेडिकल और प्रशासनिक टीम के लिए भी चुनौतीपूर्ण रहा. बीते दिनों जिस तरह से कोरोना कि वजह से लोगों ने जान गंवाई उससे लोगों ने भी सबक लिया और आज की तस्वीर पहले की अपेक्षा काफी बेहतर है. अस्पतालों में लोड कम है, मेडिकल कर्मियों ने भी राहत की सांस ली है. लेकिन बंगाल-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में अब भी सख्ती की जरूरत महसूस की जा रही है. SNMMCH अस्पताल के प्रिंसिपल की मानें तो बॉर्डर सील रहने से बाहरी संक्रमण आंकड़ों को नहीं बढ़ा पाएगा, लोगों को अभी-भी सावधानी बरतनी पड़ेगी तो हम इस महामारी से जीत हासिल कर लेंगे.
कम हुई संक्रमण की रफ्तार